• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

“एक जिला एक उत्पाद”

जिले में लहसुन फसल की ब्रांडिंग हेतु प्रतीक चिन्ह (logo) एवं पंच लाईन (tag line) के लियें 

प्रतियोगिता का आयोजन

 एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत जिले में लह्सुन फसल की ब्राडिंग हेतु प्रतीक चिन्ह(Logo) एवम पंच लाईन (Tag Line) के लिये प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है,जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उत्क्रष्ट प्रतीक चिन्ह के लिये पुरस्कार राशि रुपये 5000/- तथा पंच लाईन के लिये पुरस्कार राशि रुपये 3000/- दिया जावेगा,जिसके लक्ष्य एवम उद्देश्य निम्नानुसार हैं :-

लक्ष्य:- 

  •  खाद प्रसंस्करण उद्योगो के असंगठित खण्ड में मौजुदा निजी सूक्ष्म उधोगो की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढाना और क्षेत्र के फॉर्मलाईजेशन को प्रोत्साहन देना।
  • किसान उत्पादन संगठनो (एफपीओ),स्वसहायता समूहो(एसएचजी) और उत्पादक सहकारिताओ की उनकी संपूर्ण मूल्य श्रंखला के लिये सहायता देना। 

उद्देश्य :-

  • ब्राडिंग और विपणन को मजबूत बनाकर संगठित आपूर्ति श्रंखला के साथ एकीकरण कर सके । 
  • व्यावसायिक एवम तकनीकी सहायता के लिये उद्यमो के लिए पहुच में वृद्धि।
  •  सांझा सेवाओं जैसे सांझा प्रसंस्करण सुविधा, प्रयोगशालाओं, भंडारण, पैकिंग, विपणन और इन्क्युवेशन सेवाओं तक पहुंच अधिक हो सकें ।
  •  निजी एवं सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ।
  • ब्राडिंग और विपणन सहायता । ।
  • संस्थान सुदृढीकरण हेतु सहायता ।