मंदसौर जिले में गरोठ और भानपुरा तहसील के अनेक गांवों में संतरे की खेती होती है। यहाँ की मिट्टी और जलवायु संतरे की खेती के लिए बेहद उपयोगी है, इसलिए यहां के संतरों में एक अलग मिठास मिलती है और देशभर में यहां का संतरा पसंद किया जाता है।
संतरे की खेती
प्रकार:  
प्राकृतिक
बागवानी
