हवाई मार्ग
मंदसौर में वर्तमान मे कोई एयरपोर्ट नहीं है | दो नज़दीकी की एयरपोर्ट में इंदौर व उदयपुर है | इंदौर एयरपोर्ट 210 कि॰मी. की दूरी पर दक्षिण दिशा में व उदयपुर एयरपोर्ट 180 कि॰मी॰ की दूरी पर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है |
रेल द्वारा
मंदसौर में रेल्वे स्टेशन है पर जो दो नजदीकी रेल्वे जंक्शन है वे रतलाम और शामगढ़ में स्थित है जहां लगभग सभी लंबी दूरियों की रेलगाड़ियाँ रुकती है |
सड़क के द्वारा
मंदसौर सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | यह नीमच जिले से जो की करीब 50 किमी और रतलाम जिले से जो की करीब 85 किमी की दूरी पर है , महु-नीमच हाइवे रोड से जुड़ा हुआ है | यह जिला राजस्थान राज्य की सीमा से भी वाहया प्रतापगढ़ जो की करीब 25 किमी से जुड़ा हुआ है |