विजय स्तंभ
श्रेणी ऐतिहासिक
विजय स्तंभ जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दक्षिण दिशा में सौधनी ग्राम मे स्थित है |पुरातत्व विभाग तथा इतिहासकारो के अनुसार ये स्तंभ राजा यशोधर्मन की हूणों पर विजय को तथा राजा के शासन कार्य को दर्शाता हैं |जिनका अधिकार क्षेत्र (प्रभूत्व) लौहित्य(ब्रहापुत्र) से महेन्द्र पर्वत (गंजाम) जिला और हिमालय से पशिम सागर तक था |
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग
नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर और उदयपुर मे हैं
ट्रेन द्वारा
मदसौर जिले मे रेल्वे स्टेशन हैं
सड़क के द्वारा
सोधानी ग्राम सड़क मार्ग से जुड़ा है |